कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा के लिए विस सत्र बुलाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 05:06 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने राज्य के बहुत से जिलों में बाढ़ और कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग की है। सिद्दारामैया ने शनिवार को कहा कि हाल में आई बाढ़ से राज्य को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है जबकि करीब 15 लाख एकड़ में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा लाखों लोग घर छोड़ने के बाद अपनी आजीविका खो चुके हैं। 

उन्होंने राज्य सरकार पर राहत कार्यों के क्रियान्वयन, मुआवजे के आवंटन और राहत कार्यों के लिए केंद्र से पर्याप्त धन प्राप्त करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘ मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा खुद यह मान चुके हैं कि हाल में आयी बाढ़ की स्थिति पिछले 108 सालों में सबसे अधिक खराब है। ऐसे में मुख्यमंत्री केंद्र से पर्याप्त फंड लेने में क्यों विफल रहे हैं।' उन्होंने प्रधानमंत्री से भी बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कम से कम पांच हजार करोड़ रुपए की अंतरिम राहत राशि जारी करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News