दिल्ली में किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्या नहीं होगी : केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 11:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में किसी परिवार को स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित कोई समस्या नहीं देगी। आप नेता केजरीवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में हर परिवार के स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे।

केजरीवाल ने पंजाबी बाग में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने पार्टी को दिल्ली के लिए जनादेश दिया है तथा वह उनकी सेवा के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने हाल ही में गोरखपुर के एक अस्पताल में कई ब‘चों की मौत होने की घटना का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली में लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है। इसके साथ ही उन्हें मुफ्त दवाइयां और यहां तक कि कई सर्जरी की सुविधा भी मुफ्त मिलती है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News