दिल्ली-NCR में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान: IMD ने दी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत की सांस मिली। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।दरअसल, कुछ दिनों से चल रही धूल भरी आंधी के बाद देर रात हुई तेज बारिश ने मौसम में सुहावनापन ला दिया है। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से एक बार फिर राहत मिल गई है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ तेज़ बारिश हुई। वीडियो विजय चौक इलाके से है। pic.twitter.com/lvLD70Axjn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
वहीं, आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम में नर्मी बरकरार रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान कम होकर 40 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।