गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली दिल्ली, बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सोमवार शाम (4 अगस्त) को दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में अचानक गोलियों की बौछार हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुल 19 गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
किसे गोली मारी गई?
पुलिस जांच में पता चला कि घायल युवक का नाम मोहित है, जिसकी उम्र 28 साल है और वह हरियाणा के रोहतक जिले के कबूलपुर घिटौली गांव का रहने वाला है।
-
मोहित को बदमाशों ने करीब से गोली मारी।
-
हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
-
उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है।
अपराधी कैसे भागे?
बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वे अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पैदल फरार हो गए। अब पुलिस उनके CCTV फुटेज और बाइक नंबर से पहचान करने की कोशिश कर रही है।
क्या मोहित भी अपराधी था?
पुलिस के अनुसार, मोहित पर पहले से दो गंभीर केस दर्ज हैं। इनमें से एक हत्या का मामला भी शामिल है। इस हमले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।
जहांगीरपुरी में लड़की को गोली मार दी गई – आरोपी फरार
इसी दिन एक दूसरी घटना में, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक लड़की की क्लीनिक के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। लड़की एक डॉक्टर के क्लीनिक में मौजूद थी, तभी एक युवक आया और सीधे उसके पास जाकर गोली चला दी।
वारदात के बाद आरोपी फौरन फरार हो गया। यह हमला सुनियोजित बताया जा रहा है।
पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
राजधानी में बढ़ते अपराध पर चिंता
दिल्ली में आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं से आम नागरिकों में डर का माहौल बन गया है। ये घटनाएं साफ दिखा रही हैं कि:
-
अपराधी अब दिनदहाड़े भी वारदात करने से नहीं डरते।
-
गैंगवार और व्यक्तिगत दुश्मनी दोनों ही बढ़ रहे हैं।
-
कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।