दिल्ली हिंसा: भड़काऊ भाषण के लिए सोनिया-राहुल पर हो FIR, अर्जी पर HC ने केंद्र को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए यूएपीए के तहत जांच कराने के अनुरोध संबंधी याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही हाईकोर्ट ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा असदुद्दीन, अकबरुद्दीन ओवैसी और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया।

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने पूछा कि शाहीन बाग समेत अन्य आठ इलाकों में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर फंडिंग कौन कर रहा है। भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ दायर अर्जी पर हाईकोर्ट 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा। बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हिंसा भड़क गई थी जिसमें समर्थक और विरोधी गुट आमने सामने आए गए। इस हिंसा में अब तक 39 लोगों की जान चली गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News