DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP का जलवा, प्रेसिडेंट समेत तीन सीटों पर आगे

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 की मतगणना ज़ोरों पर है और जैसे-जैसे हर राउंड की गिनती पूरी हो रही है, वैसे-वैसे मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार छात्र राजनीति के इस बड़े चुनाव में एनएसयूआई, एबीवीपी और वाम गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी छात्र इकाई एबीवीपी ने तीन प्रमुख पदों – अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव – पर बढ़त बना ली है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है।

ताज़ा अपडेट – अब तक का चुनावी हाल
अब तक के रुझानों के अनुसार:
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान को सबसे अधिक वोट मिले हैं।
एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी दूसरे स्थान पर हैं।
वाम गठबंधन (SFI-AISA) की उम्मीदवार अंजलि भी प्रमुख दावेदारों में हैं, लेकिन पीछे चल रही हैं।

ABVP के आगे चल रहे उम्मीदवार:
अध्यक्ष – आर्यन मान: 3,222 वोट
सचिव – कुणाल चौधरी: 2,683 वोट
संयुक्त सचिव – दीपिका झा: 2,437 वोट

NSUI की स्थिति:
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला: 3,137 वोट
संयुक्त सचिव – लवकुश भड़ाना: 1,953 वोट
सचिव – कबीर: 1,753 वोट
अध्यक्ष – जोसलिन चौधरी: 1,242 वोट

मतगणना प्रक्रिया और व्यवस्था
मतगणना दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल और यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही है। इस बार कुल 20 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें से अभी तक तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राज किशोर शर्मा के अनुसार, दोपहर तक अंतिम नतीजे सामने आने की संभावना है।

इस बार की खास बातें:
ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों का इस्तेमाल: केंद्रीय पैनल (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) के लिए ईवीएम से वोटिंग हुई, जबकि कॉलेज स्तरीय पदों के लिए बैलेट पेपर का उपयोग हुआ।
मतदान प्रतिशत: इस बार मतदान में 4% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो छात्र राजनीति के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।
सुरक्षा व्यवस्था: पूरे कैंपस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती देखी गई है।

इस बार नहीं निकलेगा विजय जुलूस
दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशानुसार, इस बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार कोई जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय चुनाव के बाद किसी भी तरह के अव्यवस्था या हिंसा से बचने के लिए लिया है।

अध्यक्ष पद की रेस में कौन-कौन?
अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से तीन चेहरे प्रमुख हैं:
आर्यन मान (एबीवीपी) – लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं, हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हैं।
जोसलिन नंदिता चौधरी (एनएसयूआई) – बौद्ध अध्ययन विभाग की छात्रा हैं, छात्र राजनीति में सक्रिय रहीं हैं।
अंजलि (वाम गठबंधन) – बिहार के गया जिले से हैं और इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं।
अन्य उम्मीदवारों में अनुज कुमार, दिव्यांशु सिंह यादव, राहुल कुमार, उमांशी, योगेश मीणा और अभिषेक कुमार शामिल हैं।

पिछली बार के नतीजे
पिछले साल 2024–25 में DUSU अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की थी, जबकि उससे पहले के कई वर्षों में एबीवीपी ने लगातार दबदबा बनाया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News