दिल्ली में 17 दिसंबर से घना कोहरा, जनवरी में और खराब होगी हालत

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड से स्थिति काफी खराब हो सकती है। भले ही अब तक पिछले साल की तरह घना कोहरा देखने को ना मिला है, लेकिन जल्द ही दिल्ली में ठंड दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 17 दिसंबर से छाए रहनेवाले घने कोहरे के चलते पहले से पूर्व निर्धारित फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि करीब एक महीने बाद, जनवरी में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हालत काफी खराब हो सकती है, क्योंकि घने धुंध के चलते विजिबलिटी काफी कम रह जाएगी।

मौसम विभाग ने बताया कि ठंड में इस साल दिल्ली में कम विजिबलिटी के चलते अभी तक फ्लाइट के संचालन में रुकावट पूरी तरह नहीं हुई है, धुंध में इस बार देरी ओखी तूफान के कारण हुई है।

पिछले साल का रिकॉर्ड देखा जाये तो, दिसंबर और जनवरी में करीब बराबर ही 62 और 63 घंटे तक घना कोहरा छाया था, पिछले साल 7 दिसंबर तक करीब दो हफ्ते धुंध छायी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News