दिल्‍ली में 18 जनवरी से खुल सकते हैं कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल, केजरीवाल सरकार ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना संकट के चलते 9 महीने से बंद पड़े  दिल्ली के स्कूल 18 जनवरी से खुल सकते हैं। केजरीवाल सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। सरकार की ओर से पूरे ऐहतियातों का पालन करते हुए नौवीं से 12वीं तक के लिए स्‍कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

पेरेंट्स की परमिशन जरूरी
बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी। दरअसल पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं।

PunjabKesari
16 मार्च  2020 से बंद हैं स्कूल 
सिसोदिया ने कहा था कि इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है कि दिल्ली में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जा सकता है, खासकर बोर्ड कक्षाओं के लिए क्योंकि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News