दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, हटाई गई GRAP-3 के तहत लगी पाबंदियां

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने के बीच केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे।

क्षेत्र में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच आयोग ने बृहस्पतिवार को चरण-4 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है। ग्रैप के तीसरे चरण में अनावश्यक निर्माण कार्यों पर पाबंदी होती है। ग्रैप के तीसरे चरण के लागू रहने पर स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में करना अनिवार्य होता है, जिसमें अभिभावकों और बच्चों के पास ऑनलाइन कक्षाएं करने का विकल्प होता है।

तीसरे चरण के तहत, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का उपयोग प्रतिबंधित है। दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है। तीसरे चरण में दिल्ली में बीएस-4 या पुराने मानकों वाले गैर-जरूरी डीजल चालित मध्यम माल वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है। सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News