Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को सभी पर्यटन स्थलों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और जरूरी जगहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सभी जिलों में पुलिस की गश्त और चेकिंग बढ़ा दी गई है।