दिल्ली की हवा में सुधार, प्रदूषण घटा, आखिर कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 06:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली में आमतौर पर सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, लेकिन इस बार दिसंबर शुरू होते ही हवा में सुधार देखने को मिला है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले तीन दिनों से घट रहा है। जहां रविवार को AQI 311 था, वहीं सोमवार को यह घटकर 273 हो गया।
चांदनी चौक में साफ हवा
दिल्ली में एयर क्वालिटी की निगरानी के लिए 40 स्थानों पर मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चांदनी चौक का AQI 186 था, जो काफी बेहतर माना गया। वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण ज्यादा था, जैसे नेहरू नगर (AQI 335) और शादीपुर (AQI 320)।
हवा साफ होने के कारण
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के कई कारण हैं। एक बड़ा कारण नए ट्रैफिक प्लान को बताया जा रहा है। इसके अलावा मौसम में बदलाव भी हवा को साफ करने में मदद कर रहा है। चांदनी चौक, जो दिल्ली का एक प्रमुख और भीड़-भाड़ वाला इलाका है, वहां प्रदूषण का स्तर घटने से बड़ी राहत मिली है।
ट्रैफिक कंट्रोल से मिली मदद
ट्रैफिक हेडक्वाटर के DCP शशांक जैसवाल ने बताया कि चांदनी चौक में वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए आंकड़े जुटाए गए। खासकर भारी वाहनों के समय और रूट पर ध्यान दिया गया। इस ट्रैफिक कंट्रोल से जाम में कमी आई, जिससे प्रदूषण भी कम हुआ और लोगों का समय भी बचा।
प्रदूषण में कमी की वैज्ञानिक वजह
IITM पुणे के वैज्ञानिक डॉ. सचिन डी घुडे के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण कम होने का एक बड़ा कारण ट्रैफिक कंट्रोल है। जहां पहले आनंद विहार और ITO जैसे इलाकों में भारी ट्रैफिक के कारण प्रदूषण ज्यादा था, वहीं नए नियमों से स्थिति में सुधार हुआ है। सीरी फोर्ट जैसी जगहों पर घने पेड़-पौधे भी प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं।