दिल्ली की हवा फिर हुई ‘खराब’, अगले 3 दिन में प्रदूषण बढ़ने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई तथा अगले तीन दिनों में इसके और बिगड़ने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 है जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 (हवा में 2.5 माइक्रोमीटर से कम मोटाई के कणों की मौजूदगी) का स्तर 123 था जबकि पीएम10 का स्तर 206 था।
PunjabKesari
केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी की है। सफर ने कहा कि हवा की मध्यम गति इसे अगले स्तर (बहुत खराब) तक जाने से रोक रही है। अगले दो दिनों में शीत लहर और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। अत: वायु गुणवत्ता के थोड़ा और खराब होने का अनुमान है लेकिन यह अगले तीन दिनों तक बहुत खराब और खराब श्रेणी के बीच रहेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News