Delhi: रिटायर MTNL कर्मचारी की घर में घुसकर चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 05:43 PM (IST)
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह उसके घर में दो हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि न्यू अशोक नगर के एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर सूचना दी थी कि किसी ने उनके पिता की हत्या कर दी है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस न्यू अशोक नगर में मकान नंबर सी-2/33 पर पहुंची।
गुप्ता ने बताया कि घर की पहली मंजिले के कमरे में गौतम ठाकुर नाम का एक व्यक्ति बिस्तर पर मृत मिला। उसके पेट में चाकू से वार किए जाने के निशान थे। उन्होंने बताया कि कॉल ठाकुर के बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने किया था। मौके पर अपराध जांच टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं।
पुलिस ने बताया कि 2012 में एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हुए ठाकुर अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ इस मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लालबहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल में रखवा दिया गया है और हत्या के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ठाकुर के बेटे ने खुलासा किया कि उसने घटना के तुरंत बाद दो लोगों को घर से बाहर जाते देखा था, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और जांच जारी है।