दिल्ली पुलिस से बोले राजनाथ, थाने में कोई शिकायतकर्ता आए तो चाय जरूर पूछें

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अब लोगों की थाने में आवभगत करेगी। जब कोई शिकायतकर्ता थाने में शिकायत दर्ज करवाने जाएगा, तो पुलिस चाय आदि के लिए भी पूछेगी। दरअसल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि वे शिकायतकर्ता के साथ थोड़ा सम्मान और दोस्ताना ढंग से पेश आएं। राजनाथ ने ये सारी बातें दिल्ली पुलिस की 300 मॉडिफाइड बाइक रफ्तार को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कही।

राजनाथ ने कहा कि जब भी कोई थाने में शिकायत दर्ज करवाने आता है, तो क्या उनसे विनम्रता से पेश नहीं आ सकते? क्या उनसे चाय-पानी आदि नहीं पूछ सकते? उन्होंने कहा कि वे कमिश्नर से बात करेंगे कि पुलिस स्टेशनों में चाय के स्टॉलों की व्यवस्था की जाए। इसके लिए गृह मंत्रालय फंड देगा। गृह मंत्री ने जिन 300 मॉडिफाइड बाइक्स को हरी झंडी दिखाई है, वो स्ट्रीट क्राइम और शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News