राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानिए श्रीनगर से जुड़ा कौन-सा है मामला
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी भी राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद हैं।
क्या है पूरा मामला?
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन-सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अभी तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वे कई महिलाओं से मिले और उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। लिहाजा हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath 2023: बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ संपन्न