दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने विजय चौक पर खुद को लगाई आग, हालत खतरे से बाहर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस के एक जवान ने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और इसके बाद घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल कुलदीप ने खुद आग लगाई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर थोड़ा डिस्टर्ब था, हालांकि आग लगाने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। हेड कांस्टेबल कुलदीप की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।