सुप्रीम कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, 800 डॉक्टर भी आए कोविड की चपेट में

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी तरफ  सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना बम फूटा है। देश की सर्वोच्च अदालत में रजिस्ट्री स्टाफ के 250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इन संक्रमितों में 7 जज भी शामिल हैं। वहीं, इसके अलावा दिल्ली में 700 से 800 डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए है।  
 

बता दें कि देश के सभी राज्यों में दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अफसर भी शामिल हैं। 
 

कोरोना के नए केस की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,751 केस सामने आए हैं।  इतना ही नहीं इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि, इस दौरान 10179 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 60733 हो गए हैं. अब तक राजधानी में 14,63,837 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53% पहुंच गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News