Heavy Rain: दिल्ली-NCR में तूफानी हवाएं, जम्मू, हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश-ओलावृष्टि, 9 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में सोमवार को तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे ठंड फिर लौट आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 9 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे होली के आसपास भी मौसम खराब रह सकता है। दिल्ली-NCR में भी 9 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

हिमाचल में भारी बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी और बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ की आशंका बढ़ गई है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं। इसी कारण हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं भी शनिवार तक स्थगित कर दी गई हैं।

उत्तर भारत पर असर, राजस्थान में बढ़ेगा तापमान
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा, जबकि राजस्थान में अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, कोंकण-गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में गर्मी और उमस बनी रहेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News