बिना पटाखों के होगी दिल्ली-NCR की दिवाली!

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 08:25 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में इस साल पटाखों की बिक्री पर संशय बना हुआ है और अब तक  पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे  इस साल यहां बिना पटाखों के दिवाली हो सकती है। हर साल जाड़े के मौसम में, विशेषकर दिवाली के आसपास दिल्ली-एन.सी.आर. में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली-एन.सी.आर. में इस साल सिर्फ ‘हरित पटाखे’ ही बेचे जाएंगे।
PunjabKesari
 वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर.) के वैज्ञानिकों ने 30 से 40 प्रतिशत कम प्रदूषण करने वाले हरित पटाखे विकसित तो कर लिए हैं, लेकिन इनका वाणिज्यिक उत्पादन अभी शुरू नहीं हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News