26, 27, 28 फरवरी को बारिश, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में महाशिवरात्रि से बदलेगा मौसम

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसंत पंचमी के बाद ताजा बर्फबारी देखी गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं, मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश के संकेत
बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को हल्के बादल रहेंगे, लेकिन दिन में धूप भी खिली रहेगी। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

महाशिवरात्रि से मौसम में बड़ा बदलाव
रविवार और सोमवार (23-24 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद महाशिवरात्रि (26 फरवरी) से एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मंगलवार से उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छा जाएंगे, जबकि 26, 27 और 28 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

मार्च से लौटेगा साफ मौसम
महाशिवरात्रि के बाद दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद 1 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और दिन में तेज धूप निकलने लगेगी। तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू होगी, जिससे ठंड में कमी आएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह में उत्तर भारत में मौसम पूरी तरह स्थिर हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News