कोरोना के चलते दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों को झटका, सैलरी में 50 फीसदी की कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 06:15 AM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से ‘विपरित वित्तीय दिक्कतों' का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा मंगलवार को जारी आंतरिक आदेश से यह जानकारी मिली। 
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 22 मार्च से कोविड-19 परिस्थतियों की वजह से सेवा बंद करने के बाद से करीब 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। डीएमआरसी की ओर से कर्मचारियों को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार यह कदम ‘‘ मेट्रो सेवाओं का परिचालन नहीं होने की वजह से पैदा हुई गंभीर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उठाया गया है।'' 
PunjabKesari
आदेश में कहा गया है,‘‘ यह निर्णय लिया गया है कि लाभ और भत्तों में अगस्त, 2020 से 50 फीसदी तक की कटौती अगले आदेश तक के लिए की जाएगी।'' डीएमआरसी में करीब 14,500 कर्मचारी हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News