Delhi: G-20 समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस का मेगा प्लान, कार काफिला के साथ की रिहर्सल...एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से पहले, बुधवार को प्रगति मैदान के विभिन्न स्थानों पर आने वाले विभिन्न देशों के वरिष्ठ अतिथियों के वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूर्वाभ्यास किया। पुलिस ने यात्रियों को इस पूर्वाभ्यास को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने को कहा था।

PunjabKesari

पूर्वाभ्यास के कारण बुधवार को दोपहर 11 बजे तक कुछ निश्चित मार्ग प्रभावित हुए। अपनी एडवाइजरी में दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने X (ट्विटर) पर लिखा, ‘‘वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने और विशेष यातायात व्यवस्थाओं के कारण सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरों मार्ग, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर पूर्वाह्न 11 बजे तक थोड़ा बहुत जाम रहने की आशंका है।

 

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'' दिल्ली में सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि नई दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान तीन दिन बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस संदर्भ में एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News