दिल्लीः मरकज मामले के बाद पहली बार सामने आया मौलाना साद, अबू बकर मस्जिद में पढ़ी नमाज

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मरकज मामले में आरोपी मौलाना साद पहली बार सामने आया है। मौलाना साद आज नमाज में शामिल होने पहुंचा था। थोड़ी देर रुककर वह वापस लौट गया। मौलाना साद जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचा था। बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद आरोपी है और अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। मौलाना साद का ओडियो भी वायरस हुआ था। लॉकडाउन के दौरान मौलाना साद ने विदेशी जमातियों और देश के विभिन्न इलाकों से आए जमातियों को मस्जिद में रखा था, जिसके बाद देश में जमातियों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप भी लगा।

तेलंगाना से लेकर यूपी तक तमाम राज्यों में कई मस्जिदों से कई विदेशी पकड़े गए थे। इनमें से ज्यादातर टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. कई राज्यों की सरकार कोरोना का केस बढ़ने के लिए तबलीगी जमात के मरकज को ही जिम्मेदार ठहराई थी। मरकज में हुए कार्यक्रम में जुटी भीड़ से फैले कोरोना को लेकर मौलाना साद सहित 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। हालांकि मौलाना साद अभी तक फरार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News