Delhi Swearing-In Ceremony: दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें, 20 फरवरी को कई प्रमुख मार्ग रहेंगे बंद, जाम से बचने के लिए देखें ये रूट!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में कल यानि 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक एडवाइजरी: कौन से मार्ग बंद रहेंगे?

पुलिस ने कहा है कि 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये मार्ग हैं:

➤ बीएसजेड मार्ग
➤ आईटीओ से दिल्ली गेट

 

यह भी पढ़ें: Cyclonic Storm: 20, 23, 24 फरवरी को 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, चक्रवाती हवा से बदलेगा मौसम

 

➤ जेएलएन मार्ग
➤ दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक
➤ अरुणा आसफ अली रोड (नई दिल्ली)
➤ मिंटो रोड से कमला मार्केट और हमदर्द चौक तक
➤ रंजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक

PunjabKesari

 

इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया जाएगा इसलिए लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी जा रही है।

कहां पर ट्रैफिक परिवर्तित होगा?

कुछ जगहों पर ट्रैफिक को परिवर्तित भी किया जाएगा। ये स्थान हैं:

➤ सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
➤ राजघाट
➤ दिल्ली गेट

 

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म: आज होगा iPhone SE 4 का दीदार, जानें क्या मिलेगा खास और कब होगा Live Event!

 

➤ आईटीओ
➤ अजमेरी गेट
➤ रंजीत सिंह फ्लाईओवर
➤ भवभूति मार्ग-डीडीयू मार्ग पर रेड लाइट

इन स्थानों पर ट्रैफिक को रूट बदलने के लिए व्यवस्था की जाएगी ताकि वाहन सुचारू रूप से चल सकें।

PunjabKesari

 

पुलिस से संपर्क करें

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। सड़क किनारे पार्किंग करने से बचें क्योंकि इससे सामान्य यातायात में रुकावट आ सकती है। इसके अलावा अगर आपको किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का सामना होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

पुलिस ने कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा कड़ी रहेगी और लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

बता दें कि रामलीला मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में वीवीआईपी और आम लोग शामिल होंगे। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की है और लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक से बचने के लिए दिए गए रूट का उपयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News