मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की मासूम बेटी के साथ किया रेप, फिर धमकाया...आरोपी और उसका पिता गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में अपने किराएदार की 11 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है।आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को गिरफ़्तार किया गया। इससे पहले, पुलिस ने शुक्रवार को मकान मालिक को गिरफ़्तार किया, जो आरोपी का पिता है।
दिल्ली पुलिस ने कहा, "लड़की अपने परिवार के साथ किराए पर रहती है। 13 तारीख़ को मकान मालिक के 22 वर्षीय बेटे सूरज ने लड़की के साथ बलात्कार किया और जब लड़की के परिवार ने मकान मालिक करतार सिंह को इसकी जानकारी दी, तो उसने लड़की के परिवार को ही धमकाया। आरोपी सूरज और उसके पिता करतार सिंह दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।"
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर चिकित्सा समुदाय द्वारा देशव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।