17 साल की नाबालिग को किडनैप कर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 10:53 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में रविवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि यहां एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की को सुमित नामक युवक ने नौ जनवरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने दो दिन पूर्व लड़की को बरामद कर लिया था तथा उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसमें उसके साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई।
तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।