तस्वीरों में देखें दिल्ली के होटल में लगी आग का भयावह मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की जिंदगियां जा चुकी है, जिनमें एक बच्चा और महिलाएं भी हैं। 

PunjabKesari

वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को राम मनोहर लोहिया और गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब आग पर काबू पाया जा चुका है।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जब मंगलवार सुबह लोग गहरी नीद में सो रहे थे तभी आग की लपटों ने पूरे होटल को चपेट में लेना शुरू किया। इस पांच मंजिला होटल में 40 कमरे हैं। 


PunjabKesari

यहां केरल के दस लोगों का एक परिवार भी ठहरा था। यह परिवार गाजयिाबाद में शादी समारोह में भाग लेने आया था। आग लगने के बाद होटल के आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई लोगों ने होटल की खिड़कियों से लोगों को छलांग लगाते देखा। 

PunjabKesari

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग सुबह चार बजकर 35 मिनट पर लगी। उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि नौ लोगों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं 35 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News