दिल्ली के अस्पताल में भीषण आग लगने से एक कर्मचारी की मौत, मरीजों को शीशे तोड़कर बचाया गया

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की टीम ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हॉस्पिटल के अंदर धुआं भर जाने के कारण शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। साथ ही, समय रहते ऑक्सीजन सिलेंडरों को भी बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि, आग लगने के बाद हॉस्पिटल के एक हाउसकीपिंग स्टाफ अमित ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News