दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर से हुई पत्थरबाजी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके  में एक बार फिर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जिसका एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।  वीडियो फुटेज में कुछ लोग पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना जे ब्लॉक में पीएस महेंद्र पार्क के पास की है।

डीसीपी नार्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी के अनुसार रात करीब 11 बजे पुलिस को पथराव की जानकारी मिली थी। मामले में जहांगीरपुरी के रहने वाले दो आरोपियों विशाल और वीरू को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना में सांप्रदायिक की नही है ब्लकि दो पक्षों के आरोपी एक ही समुदाय से हैं।

गौरतलब है कि इसी साल जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान काफी हिंसा भड़क गई थी। जिसमें  आठ पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News