दिल्लीः होटल सूर्या बना Covid अस्पताल, केजरीवाल-सिसोदिया ने किया दौरा...तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पर बेड की संख्या में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को होटल सूर्या का दौरा कर यहां की तैयारियों का निरीक्षण किया। केजरीवाल ने निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि सूर्या होटल को कोविड-19 मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन बनाया जाएगा। इसी सिलसिले में यहां स्थापित की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करने आए हैं।

 

इस दौरान सिसोदिया के अलावा सरकार के अन्य अधिकारी भी साथ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई होटल को कोविड हॉस्पिटल के साथ जोड़ेगी जहां करोना मरीजों का इलाज किया जाएगा, इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने आया हूं। सूर्या होटल को होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस की आने वाले दिनों में भयावह स्थिति की आशंका को भांपते हुए बड़े पैमाने पर बेड की व्यवस्था की जा रही है। उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को छतरपुर के भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया था जहां Covid-19 से निपटने की तैयारियों के लिए दस हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में वायरस का प्रकोप बढ़ने की स्थिति में चिकित्सा बुनियादी सुविधा की बड़े स्तर पर जरूरत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News