दिल्ली HC ने केजरीवाल की याचिका पर CBI को जारी किया नोटिस, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही थी। पीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा और अगली सुनवाई 17 जुलाई के लिए निर्धारित की।

उच्च न्यायालय ने कहा कि केजरीवाल के वकील दो दिन के भीतर प्रत्युत्तर (यदि कोई हो) दाखिल कर सकते हैं। अपनी गिरफ्तारी के अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्रायल कोर्ट के 26 जून और 29 जून के आदेशों को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उन्हें क्रमश: तीन दिन की सीबीआई हिरासत और 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 55 वर्षीय केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में थे।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News