दिल्ली HC का आदेश- दशहरे को लेकर गाइडलाइन बनाए केंद्र सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों के आगाज से पहले ही राजधानी की हवाओं में जहर घुल गया है जिसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त हो गया है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दशहरे में रावण और पटाखे जलाने को लेकर गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया हैै जिन्हें अगले साल से लागू किया जाएगा। कोर्ट ने यह आदेश वायु प्रदूषण से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान दिया।
PunjabKesari
हर साल दिवाली और दशहरे पर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण टॉक्सिक रेंज तक पहुंच जाता है। इससे लोगों की सेहत पर क्रानिक और एक्यूट दोनों ही तरह का असर देखने को मिलता है। जिसे देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह निर्देश जारी किया।
 PunjabKesari

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 41 टीमों को दिल्ली-एनसीआर की स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदूषण से निपटने के उपायों में बदरपुर बिजलीघर को बंद कर दिया गया है। वहीं मशीनों से सफाई और पानी के छिड़काव के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News