कार्ति चिदंबरम की अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई के लिए दिल्ली HC तैयार, 24 जून तारीख मुकरर्र की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:22 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित चीन वीजा घोटाला मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बुधवार को 24 जून मुकरर्र की। न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता से कांग्रेस नेता के वकील ने सुनवाई टालने का आग्रह किया। वकील अर्शदीप सिंह ने अदालत को सूचित किया कि वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कार्ति चिदंबरम का प्रतिनिधित्व करेंगे और वह कोविड-19 से संक्रमित हैं, इसलिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

निचली अदालत ने कार्ति की अग्रिम जमानत याचिका और दो अन्य याचिकाओं को तीन जून को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामला बहुत गंभीर है। इसके बाद सांसद ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। ईडी ने कार्ति और अन्य के खिलाफ 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित कथित घोटाले में धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

2011 में उनके पिता पी चिदंबरम गृह मंत्री थे। ईडी ने कहा था कि आवेदन जल्दी दायर किया गया है क्योंकि इस मामले में अब तक जांच शुरू नहीं हुई है और कार्ति को भी अभी समन नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News