दिल्ली के GTB अस्पताल में सनसनी, MBBS छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर डॉक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने बताया कि पिछले सप्ताह मौखिक परीक्षा के दौरान आरोपी डॉक्टर ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी और फिर उनके साथ थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। घटना के तुरंत बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक वह हरियाणा के रेवाड़ी भाग गया था। दिल्ली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की पूरी जांच जारी है।

अस्पताल में हालात
जीटीबी अस्पताल में इस घटना के बाद महिला डॉक्टरों और छात्राओं में गहरा रोष है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। छात्रा की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News