वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2001 के बाद से दोगुना हुआ दिल्ली का ग्रीन कवर

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 2001 के बाद ग्रीन कवर दो गुणा बढ़ा है, यह जानकारी वन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दी है। यह ग्रीन कवर 2001 में 151 वर्ग किलोमीटर था, जो 2019 में बढ़कर 324.4 वर्ग किलोमीटर हो गया है। अब राजधानी का कुल फॉरेस्ट और ग्रीन कवर 21.9 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली सरकार ने 2025 तक दिल्ली का ग्रीन एरिया 25 पर्सेंट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्री कवर 2017 में 113 वर्ग किलोमीटर था जो अब बढ़कर 129 वर्ग किलोमीटर हो चुका है।

 

इसी तरह फॉरेस्ट कवर भी 192.41 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 195.44 वर्ग किलोमीटर हो चुका है। साउथ दिल्ली में सबसे अधिक 1.28 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर है। दूसरे नंबर पर 1.09 वर्ग किलोमीटर के साथ साउथ वेस्ट दिल्ली है। वन विभाग के अनुसार, ग्रीन कवर को 25 प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली को 6500 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। दिल्ली में यमुना ओ-जोन में इस समय करीब 9000 हेक्टेयर जमीन है। इसके अलावा दिल्ली में खाली जगह नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News