प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए ‘लेजर शो'' आयोजित करेगी दिल्ली सरकार

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार लोगों को इस दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से 26 अक्टूबर से चार दिन तक ‘लेजर शो' आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि इस कदम का मकसद ‘सामूहिक और प्रदूषण मुक्त दिवाली' मनाना है। केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस में आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा,‘26 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक शाम छह बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न लेजर शो आयोजित किए जाएंगे। मैं दिल्ली के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने और बिना पटाखों के दिवाली मनाने के लिए आमंत्रित करता हूं।' वहीं, सिसोदिया ने कहा कि यह ‘सामूहिक दिवाली' होगी जहां कोई प्रदूषण नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News