दिल्ली सरकार ने शुरू किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को चालू कर दिया है। 24 घंटे चलने वाले इस कमांड सेंटर के जरिए दिल्ली के सभी अस्पतालों से रियल टाइम में ऑक्सीजन, बेड्स और दवाओं की जानकारी मिलेगी। खास बात यह है कि होम आइसोलेशन के मरीजों और वैक्सीनेशन के आंकड़ों को भी इसी सेंटर में एकत्रित किया जाएगा।

सरकार का दावा है कि इस सेंटर के काम करने के बाद दिल्ली में कहीं भी कोरोना पीड़ितों को किसी भी तरह की सहयता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इन आंकड़ों के माध्यम से सरकार बेहतर रणनीति बनाकर कोरोना से बेहतर लड़ाई लड़ सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News