Public Holiday: 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, LG ने जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों, स्वायत्त संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों में लागू रहेगा, जिसका मतलब है कि दिल्ली के सरकारी दफ्तर इस दिन बंद रहेंगे।
अधिसूचना में बताया गया है कि 14 अप्रैल, सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर यह अवकाश उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर घोषित किया गया है। इस आदेश की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई है ताकि इस आदेश का पूरी तरह पालन हो सके।
डॉ. अंबेडकर की जयंती सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक मानी जाती है। बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं। इस दिन को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा, और यह अवकाश उनकी उपलिब्धियों को सम्मानित करने का एक तरीका है।