दिल्ली सरकार ने शहर में लगाए 173 कांवड़ शिविर : केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:07 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 173 कांवड़ शिविर लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने कांवड़ियों के लिए पूरी दिल्ली में 173 शिविर बनाए हैं। इससे पूर्व यह संख्या 100 थी। हमने कांवड़ियों की आसानी के लिए शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाया है।''

उन्होंने पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित एक कांवड़ शिविर में कहा, ‘‘यहां के स्वयंसेवी भाग्यशाली हैं जिन्हें कांवड़ियों की सेवा करने का मौका मिला है।'' इन शिविरों में कांवड़ियों को खाद्य पदार्थ, पानी, प्राथमिक उपचार और रात में रूकने की सुविधाएं दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News