प्रदूषण-कोहरे पर होगा अटैक, दिल्ली को मिले 13 मल्टी पर्पस व्हीकल...पानी के छिड़काव के लिए जेट भी शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की सड़कों की सफाई के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को कोहरा और जमाव रोधी (एंटी-क्लॉगिंग) सुविधाओं से लैस 13 बहुउद्देशीय वाहनों (multipurpose vehicle) को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पर्यावरण मंत्रालय से ऐसे 28 वाहन खरीदे हैं, जिनमें से 13 को सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई, जबकि बाकी के वाहन 15 फरवरी तक मिलेंगे। प्रत्येक वाहन की कीमत 48 लाख रुपए है। एक अधिकारी के मुताबिक, प्रत्येक वाहन में 5,000 लीटर का पानी का टैंकर मौजूद है, जिसमें पानी के छिड़काव के लिए यंत्र, जेट व्यवस्था और एक कोहरा निवारण बंदूक लगा गई है।

 

बहुउद्देशीय वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद उपराज्यपाल ने कहा कि मुझे यकीन है कि इन वाहनों की मदद से हम प्रदूषण से अधिक प्रभावी ढंग से लड़ने में सक्षम होंगे।” उन्होंने कहा कि इन वाहनों की सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें पानी के छिड़काव के लिए जेट मौजूद है। वाहनों में जमाव रोधी सुविधा भी है और यह फुटपाथ पर जमे पान की पीक के निशान को भी साफ कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि यह कदम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News