दिल्ली: बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर सिर्फ 5 महीने तक ही

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 08:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराने की योजना फिलहाल अगले 5 महीने के लिए ही लागू होगी। दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने इन 5 महीने के लिए वित्त विभाग से कुल 150 करोड़ रुपए मांगे हैं। दिल्ली सरकार ने डी.टी.सी. के लिए 90 करोड़, क्लस्टर के लिए 50 करोड़ और मैट्रो के लिए महज 10 करोड़ रुपए वित्त विभाग से मांगे हैं।

 

इसका कारण यह है कि सरकार फिलहाल मुफ्त सफर की योजना मैट्रो में लागू नहीं करेगी। दिल्ली सरकार ने यह बजट 5 महीने के हिसाब से मांगा है, क्योंकि अभी यह योजना मौजूदा वित्तीय वर्ष 2019-20 के बचे समय के लिए ही लागू होगी। इस वित्तीय वर्ष के बाद योजना आगे बढ़ेगी या नहीं, यह जनवरी-फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही तय हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News