दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आज से होगा शुरू, अब गाड़ी में बैठे-बैठे लगेगा कोरोना टीका

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। वहीं दिल्ली में आज से  ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, यानि कि अब गाड़ी में बैठे-बैठे ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्धाटन करेंगे। 'ड्राइव थ्रू' टीकाकरण केंद्र की शुरुआत दिल्ली के द्वारका सेक्टर 14 के वेगास मॉल में किया जाएगा।

 

आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कोरोना वैक्सीनेशन के तहत कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी हैं। इस अभियान के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन जारी है। देश में अब तक 20,06,62,456 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News