दिल्ली आग त्रासदी: सीएम केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार देर रात को हुई आग त्रासदी में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपए और घायलों को दो लाख रुपए के मुआवजा का भी ऐलान किया।

PunjabKesari

दरअसल, फायर ब्रिगेड की टीम को सोमवार देर रात जाकिर नगर इलाके की चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां तुरन्त मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में 13 फ्लैट है और हादसा इलेक्ट्रिक मीटर में शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान जोहा (34), नगमी (30), अरबाज (6), आमना (8) और जिकरा (8) के तौर पर हुई है और उनके शव अभी एम्स में रखे गए हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News