Delhi election: शाहीन बाग पहुंची चुनाव आयोग की टीम, हालात का लिया पूरा जायजा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग शाहीन बाग में शांतिपूर्वक और अधिक मतदान कराना चाहता है। मतदान में कहीं कोई व्यवधान न पड़े इसका पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। मतदान के दिन अतिरिक्त फोर्स व विभागीय टीमें भी लगाई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का पूरा फोकस इस वक्त शाहीन बाग और वहां के दोनों पोलिंग स्टेशनों पर है। इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की 3 सदस्यों की टीम रविवार को शाहीन बाग पहुंची और पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ली व सुरक्षा संबंधी मसलों पर भी बात की।

 

वहीं शाहीन बाग में कुछ लोग बंद सड़क को खुलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नारेबाजी करी। इस दौरान वहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। यह भी तय कर लिया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने मतदाताओं को वोटिंग से रोका तो निश्चित तौर पर उसको ऐसी धाराओं में जेल भेजा जाएगा कि उसकी जमानत जल्दी न हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्र ने बताया कि हमारा संकल्प अधिक से अधिक वोटिंग कराना है। हर क्षेत्र में मत प्रतिशत में इजाफा हो और अधिकतम मतदाता मतदान करें इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News