दिल्लीः डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हैं मायने?

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में विरोधी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस के लिये 2017 के चुनाव परिणाम को दुहराने की चुनौती देते हुये कहा कि इन दलों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। मौर्य ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हमने प्रधानमंत्री जी से मिलकर आशीर्वाद लिया है। मोदी जी संगठन और सरकार चलाने में मर्मज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने पिछले पांच वर्षो में जितना काम किया है उतना काम किसी अन्य सरकार ने नहीं किया।

मौर्य ने कहा कि अगर कोरोना संकट का डेढ़ साल का समय हटा दिया जाये तो योगी सरकार ने साढ़े तीन साल में ऐतिहासिक काम किये है। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि जो काम 15 सालों में नहीं हुये उससे ज्यादा काम योगी सरकार ने साढ़े तीन साल में कर दिये। सरकार का मकसद उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होंने ने कहा, ‘‘सपा, बसपा और कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम कर रही है।'' चुनाव में सपा के साथ भाजपा का सीधा मुकाबला होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सपा अध्यक्ष अखिलेश अगर 2022 में 2017 के आंकड़े को भी दोहरा लें तो उनके लिये यह उपलब्धि होगी।''

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव सपा 54 सीट पर सिमट गयी थी। जबकि भाजपा को 324 सीट पर कब्जा जमाया था।  कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अब कुछ लोगों के साथ फोटो खिचवाने वाली पार्टी बनकर रह गई। शिया विद्वान वसीम रिजवी के धर्मपरिवर्तन पर मौर्य ने कहा, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, घर वापसी की है, हम उनका स्वागत करते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News