दिल्ली में डेंगू ने फिर पसारे पैर, मलेरिया के 80 से अधिक, डेंगू के 34 मामले सामने आए

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 80 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जो डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या से दोगुना से अधिक हैं। नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इनमें से मलेरिया के करीब 39 मामले जुलाई में दर्ज हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 27 जुलाई तक, डेंगू के 34 मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें से जुलाई में 12, जून में 11, मई में तीन, अप्रैल दो, मार्च में चार और फरवरी एवं जनवरी में एक-एक मामले शामिल हैं। 

PunjabKesari

पिछले साल डेंगू के 2798 दर्ज हुए थे मामले 
पिछले साल, डेंगू के 2798 मामले दर्ज हुए थे जबकि इस बीमारी से चार लोगों की जान चली गई थी। इन रोगों का डेटा एकत्रित करने का जिम्मा दक्षिण दिल्ली नगर निगम को दिया गया है। मच्छर जनित इन रोगों के मामले सामान्यत: जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं लेकिन इसकी समयसीमा दिसंबर के मध्य तक भी बढ सकती है। 

मलेरिया के थे 83 मामलें
इसके अलावा, मलेरिया के 83 मामले दर्ज हुए जिसमें जून में 35, मई में आठ और अप्रैल में एक मामला सामने आया। चिकुनगुनिया के 19 मामलों में से जुलाई में नौ, जून में पांच, फरवरी में दो जबकि मार्च, अप्रैल और मई में एक-एक मामला दर्ज किया गया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News