CBI के आरोपों को केजरीवाल ने किया खारिज, कोर्ट में कहा- मैंने सिसोदिया का नाम नहीं लिया है

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 02:31 PM (IST)

नैशनल डैस्क : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में सीबीआई द्वारा लगाए आरोपों को खारिज किया है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने मनीष सिसोदिया पर आरोप नहीं लगाए हैं। मैं और सिसोदिया निर्दोष हैं। मैंने सिसोदिया पर दोष वाला कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इनका मकसद हमें बदनाम करना है। 

बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया। सीबीआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

इससे पहले ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में जांच कर रही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा, हमें केजरीवाल से हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है। वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे। सीबीआई के अनुसार, केजरीवाल का कहना है कि विजय नायर अतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News