VIDEO: एक्शन मोड में दिखीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक यहां पहुंचकर मारा छापा, मच गई अफरा तफरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार गठन के बाद से लगातार ऐक्शन में हैं। हाल ही में उन्होंने गुरुतेग बहादुर अस्पताल का निरीक्षण किया था और अब उन्होंने शालीमार बाग के एक सरकारी स्कूल का अचानक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जब वह स्कूल पहुंची तो व्यवस्थापक सभी चीजों को सही करने में जुट गए। उन्होंने स्कूल में पानी और सफाई से जुड़ी समस्याओं को देखकर प्रबंधन और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग स्थित एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले पानी की व्यवस्था को देखा और नल से पानी नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तुरंत अधिकारियों से सवाल किया, "नल तो है, फिर पानी क्यों नहीं आ रहा?"


 


इसके अलावा, उन्होंने शौचालय की सफाई की स्थिति भी जांची और स्कूल रजिस्टर को खंगाला। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि स्कूल की सभी बुनियादी सुविधाओं को तुरंत ठीक किया जाए ताकि छात्रों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

स्कूल के बाद सड़कों और सफाई का लिया जायजा

केवल स्कूल ही नहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक और अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, सड़क और सफाई की व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए।

जनता को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस निरीक्षण की जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लिखा, "हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर नागरिक को स्वच्छता, जल आपूर्ति और सड़क जैसी आवश्यक सुविधाएं सही तरीके से मिलें।"


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News