दिल्ली का ये पॉश एरिया बना कनटेंमेंट जोन, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड ?
punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए-नए इलाकों में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अब दिल्ली के सिविल लाइन (Civil Line) इलाके में ओबेरॉय अपार्टमेन्ट्स को सील कर दिया गया है। इस इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से दिल्ली सरकार ने सिविल लाइन इलाके के ओबेरॉय अपार्टमेन्ट्स को कनटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है।
क्या शुरू हो गया कम्युनिटी स्प्रेड
दिल्ली में अब यहां ऐसे कई मामले भी सामने आने लगे हैं जिनको कोरोना का संक्रमण हुआ किससे है इसके विषय में जानकारी नहीं मिल पा रही है। ये सबसे बड़ा लक्षण कोरोना की थर्ड स्टेज का है। हालांकि सरकार ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दिल्ली में कोरोना तीसरे स्तर पर पहुंच चुका है और यहां कन्युनिटी स्प्रेड होने लगा है।
अब तक 2003 तीन लोग संक्रमित
दिल्ली में अब तक कोरोना से 2003 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 45 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दिल्ली के तुगलकाबाद में शनिवार को 35 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद उसे हॉटस्पॉट धोषित कर सील कर दिया गया था। वहीं रविवार को भी तीन इलाके हॉटस्पॉट घोषित कर सील किए गए थे। दिल्ली में अब तक 80 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जा चुका है।
हॉटस्पॉट में होगी रैपिड टेस्टिंग
सभी हॉटस्पॉट में आज रैपिड टेस्टिंग किट से जांच की जाएगी। 1 हफ्ते में 78 हॉटस्पॉट जोन में 42000 जांच की जाएगी। नए सील किए हॉटस्पॉट में भी जरूरी आवश्यक सामान की डिलीवरी जिला प्रशासन के माध्यम से करवाई जाएगी। यहां सभी के लिए आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।