दिल्ली: वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में 2 एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वित्तीय अनियमित्ता के आरोप में दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह मामला बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया था। इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में दक्षिण दिल्ली में दो एनजीओ के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ‘‘उम्मीद अमन घर'' और ‘‘खुशी रेनबॉ होम'' के खिलाफ महरौली थाने में मामला दर्ज किया गया था। ये दक्षिण दिल्ली में हैं और इनकी स्थापना सेंटर फॉर इक्यूटी स्टडिज़ (सीएसई) ने की है। सीएसई का संचालन न्यास सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, इन इकाइयों का अक्टूबर 2020 को एनसीपीसीआर टीमों ने निरीक्षण किया था जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। इस मामले में जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News